9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 शिक्षकों एवं ग्राशिस अध्यक्षों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट

50 लाख रुपये की सरकारी राशि की निकासी कर विद्यालय भवन नहीं बनाने का है आरोप जिला नीलामपत्र शाखा में मामला दर्ज होने के बाद निकाला गया वारंट गढ़वा : ग्राम शिक्षा समिति के खाते से राशि के निकासी के बावजूद लंबे समय से विद्यालय भवन नहीं बनानेवाले 16 शिक्षकों एवं ग्राशिस के अध्यक्षों के […]

50 लाख रुपये की सरकारी राशि की निकासी कर विद्यालय भवन नहीं बनाने का है आरोप
जिला नीलामपत्र शाखा में मामला दर्ज होने के बाद निकाला गया वारंट
गढ़वा : ग्राम शिक्षा समिति के खाते से राशि के निकासी के बावजूद लंबे समय से विद्यालय भवन नहीं बनानेवाले 16 शिक्षकों एवं ग्राशिस के अध्यक्षों के विरुद्ध जिला नीलाम पत्र प्रदीप कुमार के न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है़ इसके पूर्व उक्त लोगों के ऊपर राशि वसूली से संबधित मामला नीलामपत्र शाखा में दर्ज किया गया था, इसके बावजूद राशि नहीं देने पर उक्त लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया गया है़
इस मामले में संबंधित थाना प्रभारियों को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है़ उक्त लोगों पर विद्यालय भवन बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये की राशि निकालने और काम नहीं करने का आरोप है़
जिनके विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया है उनमें उप्रावि धर्मडीहा की शिक्षिका प्रमीला देवी एवं अध्यक्ष बसंत पासवान, राप्रावि के शिक्षक अजयधर दूबे एवं अध्यक्ष राम लखन पाल, उप्रावि पोटमा के शिक्षक नीलम देवी एवं अध्यक्ष प्रेम प्रकाश तिवारी, उप्रावि तिवारी मरहटिया के शिक्षक दीपक तिवारी एवं अध्यक्ष रामकृष्ण विश्वकर्मा, नप्रावि संग्रहे के शिक्षक मो जहीरूद्दीन एवं अध्यक्ष मजीद शेख, नप्रावि चफला के शिक्षक संजय कुमार यादव एवं अध्यक्ष सुरेंद्र रजवार, प्रावि जसोबार के पूर्व शिक्षक शंकर कुमार कोरवा एवं अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, नप्रावि
बांदू के अध्यक्ष नरेश साव, बंका नप्रावि के बसंती देवी, नेहरू नगर चिनिया रोड के गणपति नारायण तिवारी, चटनिया के चंद्रमा यादव, परसोडीह केतार के प्रमोद कुमार गुप्ता एवं अरसली भवनाथपुर के तासवीन अंसारी का नाम शामिल है़ इस मामले में जिला नीलाम शाखा द्वारा गढ़वा, भवनाथपुर, रमकंडा तथा चिनिया थाना प्रभारी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें