27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का आरोपी डीसी कार्यालय में कर रहा है नौकरी

हत्या के अन्य चार फरार आरोपी भी सदर अस्पताल ,वन विभाग आदि में कर रहे है कार्य इंदू कुंवर ने पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने व जान-माल की सुरक्षा की लगायी गुहार गढ़वा : चिनिया थाना क्षेत्र के सिगसिगा कला गांव निवासी इंदू कुंवर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मो अरसी से मिलकर एक […]

हत्या के अन्य चार फरार आरोपी भी सदर अस्पताल ,वन विभाग आदि में कर रहे है कार्य
इंदू कुंवर ने पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने व जान-माल की सुरक्षा की लगायी गुहार
गढ़वा : चिनिया थाना क्षेत्र के सिगसिगा कला गांव निवासी इंदू कुंवर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मो अरसी से मिलकर एक आवेदन दिया है जिसमें उसने पति की हत्या के नौ नामजद आपराधियों में से पांच पर सरकारी विभागों में नौकरी करने और उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है.
इंदू कुंवर ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि उसके पति को 12 अगस्त 2015 को नौ अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गयी थी, इनमें से तीन अपराधियों को छह अप्रैल 2017 को चिनिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि छह नामजद आरोपियों में से पांच गढ़वा के सरकारी कार्योलयों में नौकरी कर रहे है और एक घर पर रहता है़
उन सभी की उसने गिरफ्तारी की मांग की है़ आवेदन में कहा है कि जिन नामजद लोग नौकरी कर रहे हैं उनमें संजय यादव होमगार्ड में चालक के पद पर वन प्रमंडल उतरी गढ़वा में कार्यरत है़ वहीं रंजय यादव होमगार्ड गढ़वा थाना में चालक के रूप में कार्य कर रहा है़
जबकि सुनील यादव रंका में पारा शिक्षक है,विनोद यादव उपायुक्त कार्यालय में चालक के पद पर कार्यरत है, मनोज यादव गढ़वा सदर अस्पताल में कार्य कर रहा है जबकि चंद्रदेव यादव अपने गांव में रहता है़ आवेदन में उसने कहा है कि उपरोक्त आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते है, उसने एसपी से सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें