Advertisement
हर साल समाज मनायेगा मिलन समारोह : भरतलाल
केसरवानी समाज का शताब्दी समारोह 15 नवंबर को झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा की तीसरी बैठक संपन्न गढ़वा : झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा की तृतीय बैठक रविवार को स्थानीय मां स्मृति भवन में हुई. इसकी शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गयी. तत्पश्चात कश्यप मुनि के चित्र पर माल्यार्पण किया गया़ बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष […]
केसरवानी समाज का शताब्दी समारोह 15 नवंबर को
झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा की तीसरी बैठक संपन्न
गढ़वा : झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा की तृतीय बैठक रविवार को स्थानीय मां स्मृति भवन में हुई. इसकी शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गयी. तत्पश्चात कश्यप मुनि के चित्र पर माल्यार्पण किया गया़ बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भरतलाल केसरी (चास) ने की़
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, राष्ट्रीय केसरवानी वैश्य सभा के उपाध्यक्ष शिव कुमार केशरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकेश केसरी व बृजबिहारी लाल केसरी उपस्थित थे़ बैठक में प्रदेश कार्यसमिति ने 15 नवंबर को शताब्दी दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया. साथ ही इस दिन समाज के बैनर तले झारखंड प्रदेश का स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा़ इसके अलावा सत्र 2017-2020 तक के लिए चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करने व वैवाहिक परिचयन सम्मेलन का आयोजन करने का प्रस्ताव पारित किया गया़ वैवाहिक परिचय सम्मेलन के पूर्व एक सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया, जिसमें विवाह योग्य लड़के एवं लड़कियों का पूरा बायोडाटा दर्ज रहेगा़ इस बात पर भी चर्चा की गयी कि समाज की ओर से एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाये और उसमें एक साथ कई जोड़ों की शादी करायी जायेगी़ बैठक में प्रदेश महामंत्री चंदमोहन केसरी में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़ इस मौके पर बृजबिहारी लाल केसरी ने कहा कि वे समाज के धर्मशाला के लिए अपनी जमीन को खुले दिल से दान देने को तैयार है़ं इस मौके पर प्रस्ताव पारित किया गया कि पूरे झारखंड प्रदेश में जहां-जहां समाज का विंग है, वहां-वहां प्रत्येक साल मिलन समारोह आयोजित किये जायेंगे. इसके पूर्व बैठक की शुरुआत गढ़वा के केसरवानी समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार केसरी के स्वागत भाषण के साथ की. मंच का संचालन मंत्री ज्योति प्रकाश व धन्यवाद ज्ञापन चंदमोहन केसरी ने की़
इस मौके पर लक्ष्मण केसरी, शिव हरि प्रसाद केशरी, राजकुमार प्रसाद केसरी, अर्जुन केसरी बोकारो, वीरेंद्र केसरी, पप्पू केसरी, चंदमोहन केसरी, प्रेम सागर केसरी, सुरेंद्र प्रसाद केसरी, शंभु नाथ केसरी, गजेंद्र केसरी, नंदलाल केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार के कई जिलों से भी लोग पहुंचे हुए थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement