Advertisement
एनएच 75 पर रोज लग रहा है जाम
बंशीधरनगर : नगरऊंटारी राष्ट्रीय मार्ग 75 पर पुराना स्टेट बैंक के निकट पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे खोद दिये जाने के कारण आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पाटिल कंस्ट्रक्शन द्वारा एनएच 75 पर पीसीसी का कार्य किया जा रहा है. पीसीसी […]
बंशीधरनगर : नगरऊंटारी राष्ट्रीय मार्ग 75 पर पुराना स्टेट बैंक के निकट पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे खोद दिये जाने के कारण आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पाटिल कंस्ट्रक्शन द्वारा एनएच 75 पर पीसीसी का कार्य किया जा रहा है. पीसीसी निर्माण कार्य के क्रम में पुराना स्टेट बैंक के निकट पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण आम लोगों को तथा वाहनों के आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. प्रत्येक दिन दो-तीन बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
जाम हटाने में काफी समय लगता है, जिससे आम-अवाम को काफी परेशानी होती है. हल्की बारिश होने के बावजूद काटे गये सड़क के समीप कीचड़ भरा पड़ा है. इस कारण राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. एनएच 75 से गुजरनेवाले वाहनों व अवाम को प्रत्येक दिन इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसके बावजूद पुलिया निर्माणका कार्य शीघ्र पूरा कराने के लिए संवेदक द्वारा कार्य में तेजी नहीं लाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement