Ghatsila By Election, पूर्वी सिंहभूम: झारखंड में एक सीट पर होने वाले घाटशिला उपचुनाव के लिए झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन और बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन 17 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सोमेश सोरेन के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहेंगे. इसके अलावा वह एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम हेमंत के अलावा पार्टी के बड़े नेता मौके पर मौजूद रहेंगे. झामुमो ने इसकी जानकारी बुधवार को ही केंद्रीय समिति की बैठक के बाद दे दी थी.
बुधवार को ही बीजेपी ने घोषित किया था उम्मीदवार
वहीं, बीजेपी के एक नेता ने भी आज शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दे दी. भाजपा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. इस सीट से उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर बाबूलाल सोरेन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू का आभार व्यक्त किया.
Also Read: हजारीबाग में BRP-CRP को दीपावली का तोहफा, मानदेय में 3 फीसदी की बढ़ोतरी
जीत के बाद शिक्षा, स्वास्थ को सुधारना होगी प्राथमिकता: बाबूलाल सोरेन
बाबूलाल सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यह सीट 15 अगस्त को नई दिल्ली में रामदास सोरेन के निधन के बाद से खाली थी. भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि जीत हासिल करने के बाद उनकी प्रथमिकता शिक्षा, स्वास्थ, बुनियादी ढांचा, सड़क और युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने पर होगा. बाबूलाल सोरेन 2024 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रामदास सोरेन से हार गए थे. झामुमो ने बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

