22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 नवंबर को होगा घाटशिला उपचुनाव, जानें कब आएंगे नतीजे

Ghatshila By Election 2025: चुनाव आयोग ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तिथि 11 नवंबर तय की है, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

Ghatshila By Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड में एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की भी घोषणा हो गयी है. चुनाव आयोग ने कोल्हान के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. यह चुनाव 11 नवंबर को होगा. रिजल्ट 14 नवंबर को जारी होगा. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

घाटशिला (ST) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर 2025 को होगी. 22 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे. 11 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. 14 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन तय हो जायेगा कि घाटशिला का नया विधायक कौन बनेगा.

घाटशिला उपचुनाव और मतदाता का ब्योरा

आयुमतदाता संख्या
18-19 वर्ष16,178
20-29 वर्ष61,378
30-39 वर्ष69,650
40-49 वर्ष45,732
50-59 वर्ष33,422
60-69 वर्ष20,158
70-79 वर्ष7,567
80-89 वर्ष1,545
90-99 वर्ष190
100+ वर्ष3
29 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला विधानसभा उप चुनाव 2025

  • कुल मतदाता : 2,55,823
  • पुरुष मतदाता : 1,24,899 (1,585 अधिक, 1.29 प्रतिशत वृद्धि)
  • महिला मतदाता : 1,30,921 (2,871 अधिक, 2.24 प्रतिशत वृद्धि)
  • थर्ड जेंडर वोटर : 03 (कोई परिवर्तन नहीं)
  • 18-19 वर्ष के मतदाता की संख्या में 21.57 प्रतिशत की वृद्धि
  • 16,178 हुई दिव्यांगों की संख्या, पहले से 87 अधिक

इसे भी पढ़ें

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता, पिछले चुनाव से 4,456 अधिक

JMM विधायक दशरथ गागराई पर फर्जी सर्टिफिकेट का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel