मोजग्राम में दो दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ
कोवाली. श्रीश्री राधा गोविंद संकीर्तन समिति द्वारा मोजग्राम में दो दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. इसमें कथावाचक प्रदीप पाल ने कहा कि हिंदू संस्कार को बचाने के लिए कलयुग में गौरांग महाप्रभु अवतरण हुए थे. उन्होंने बताया कि पिंड देने से सात वंश उद्धार होते हैं. इस अवसर पर बिरेंद्र मंडल, पूर्व मुखिया मधुसूदन नायक, सुनील कुमार दे, पंकज मंडल, आशुतोष मंडल, शोभना मिश्रा, मृणाल पाल, सोमेन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के बसंत मंडल, आशुतोष मंडल, आनंद मंडल, गौरांग मंडल, बंकिम मंडल, बेनुकोर मंडल, नीतीश मंडल, सिसिर मंडल, रंजित मंडल, असीस मंडल, अंबुज मंडल, निशाकोर मंडल, असित मंडल, राधे खंडवाल, कृष्ण खंडवाल, सोयना मुंडा, विस्वजीत मंडल सहित अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

