पोटका. पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका थानांतर्गत ग्वालकाटा पंचायत के बूटगोड़ा बलियागाड़िया में जंगल में अपने बैल की तलाश में गये किसान को हाथी ने पटक कर कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की है. मृतक की पहचान दुर्गा कुदादा (53) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, दुर्गा कुदादा का बैल बुधवार की शाम चरने के लिए निकला था. वह रात तक घर नहीं लौटा था. उसे खोजने के लिए दुर्गा गुरुवार की सुबह लगभग करीब सात बजे जंगल की ओर गया. यहां अचानक सामने आये हाथी ने उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोटका पुलिस व वन विभाग को दी. सूचना पाकर पोटका थाना के सहायक अवर निरीक्षक बाबूजन बास्की और वन विभाग के प्रभारी वनपाल सौरव बांसुरी, वनरक्षी किशोर सोरेन, रबींद्रनाथ महतो, नवीन झा, कुसमय मुर्मू , दीपक महतो, राकेश कुमार व कार्यालय सहायक एन एन तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर भेज दिया.वन विभाग ने तत्काल 25 हजार दिये, 3.75 लाख बाद में मिलेगा
वन विभाग ने मृतक की पत्नी शांति कुदादा को श्राद्धकर्म के लिए तत्काल 25 हजार रुपये नकद मुआवजा दिया. ज्ञात हो कि हाथी से मौत के बाद चार लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3 लाख 75 हजार रुपये और दिये जायेंगे.गालूडीह होते हुए पहुंचा हाथी, दहशत में ग्रामीण
घटना के बाद से ग्वालकाटा पंचायत के ग्रामीणों में भय का माहौल है. बताया जा रहा है कि हाथी गालूडीह होते हुए पोटका के बलियागोड़ा गांव के जंगल में प्रवेश किया. इस दौरान घटना हो गयी. घटना के बाद गांव के बच्चे घरों से नहीं निकल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है