घाटशिला.
घाटशिला कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का समापन गुरुवार को हुआ. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने की. मौके पर सीवी रमन के जीवन और विज्ञान दिवस विषय पर संगोष्ठी हुई. इसकी शुरुआत सीवी रमन की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ. रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो मो. सज्जाद ने कहा कि हर व्यक्ति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. अपने अंदर वैज्ञानिक चिंतन विकसित करना चाहिए. वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संजेश तिवारी ने वन संरक्षण पर स्लाइड शो प्रस्तुत किया. मानव जीवन में पेड़ों के महत्व को विस्तार से बताया. भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ कन्हाई बारिक ने सीवी रमन के जीवन और विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय मात्र नहीं, बल्कि एक वस्तुनिष्ठ सोच पद्धति है. शिक्षिका मल्लिका शर्मा ने सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और अंधविश्वास से दूर रहने की शपथ दिलायी. सभी ने संकल्प लिया कि वैज्ञानिक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी से प्रेरित रहेंगे. अवैज्ञानिक विचारों, अंधविश्वास, सांप्रदायिकता, जातिवाद और कट्टरता के खिलाफ खड़े रहेंगे.प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टर के बजाय झाड़-फूंक पर भरोसा करते हैं, जिससे कई बार जान चली जाती है. उन्होंने वैज्ञानिक सोच को अपनाने और समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण फैलाने पर जोर दिया.
क्विज के विजेता छात्र-छात्राएं सम्मानित
बुधवार को आयोजित क्विज के विजेताओं को सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार कनक परीदा (यूजी सेमेस्टर-4), द्वितीय हेमंती पॉल (यूजी सेमेस्टर-2), तृतीय चिरंजीत कैमिला (यूजी सेमेस्टर-4) के अलावे संजुक्ता भगत (यूजी सेमेस्टर-1), नंदिता महतो (यूजी सेमेस्टर-1), मनीषा दास (इंटर) को सम्मानित किया गया.
प्राचार्य डॉ चौधरी ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिक्षकों प्रो मो. सज्जाद, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो अर्चना सुरीन, डॉ कन्हाई बारिक, डेजी सेवा, मल्लिका शर्मा, मो. शाहिद इकबाल, श्यामल महतो एवं समीर कुमार राय को मेडल देकर सम्मानित किया. संचालन डेजी सेवा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अर्चना सुरीन ने किया.मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप चंद्रा, प्रो इंदल पासवान, डॉ एसपी सिंह, डॉ सिंगों सोरेन, डॉ रुचि स्मिता, प्रो पुंजिसा बेदिया, प्रो मानिक मार्डी, प्रो सरयू पाल, प्रो शंकर महाली समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है