जेसीबी से तोड़ा जा रहा पहाड़, रात में ढुलाई
Advertisement
अवैध खनन से हांसा पहाड़ पर आया खतरा
जेसीबी से तोड़ा जा रहा पहाड़, रात में ढुलाई चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र स्थित माटियाबांदी पंचायत के नक्सल प्रभावित घाघरा गांव से सटे साल वृक्षों से भरे हांसा पहाड़ के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है. इस पहाड़ पर जेसीबी से अवैध रूप से पत्थर तोड़े जा रहे हैं. तोड़े गये पत्थर रात […]
चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र स्थित माटियाबांदी पंचायत के नक्सल प्रभावित घाघरा गांव से सटे साल वृक्षों से भरे हांसा पहाड़ के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है. इस पहाड़ पर जेसीबी से अवैध रूप से पत्थर तोड़े जा रहे हैं. तोड़े गये पत्थर रात में ट्रैक्टरों से विभिन्न सड़क योजनाओं के स्थल पर पहुंचाया जा रहा है. चंद माफिया और सड़क योजनाओं के कई संवेदक ट्रैक्टर से पत्थरों को टपा रहे हैं. कुछ स्थानीय लोग में भी इसमें शामिल हैं. रात भर में 15 से 20 ट्रैक्टर पत्थरों की ढुलाई हो रही है. अवैध खनन का सिलसिला जारी है. सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा चुका है.
प्रकृति का विनाश का यह खेल कई माह से जारी है. माफिया और संवेदक धड़ल्ले से साल वृक्षों को नष्ट कर पहाड़ को तोड़वा रहे हैं. सड़क योजना के संवेदक पहाड़ तोड़ने के लिए जेसीबी उपलब्ध करवा रहे हैं. माफियाओं की दबंगई के कारण आम ग्रामीण इसके खिलाफ अपना मुंह नहीं खोलते हैं. खबर है कि इस पहाड़ पर तोड़े गये पत्थरों को सीमा से सटे पश्चिम बंगाल और धालभूमगढ़ भी भेजा रहा है. माफियाओं ने इस पहाड़ को खंगाल सा दिया है. साल वृक्षों के रूट नष्ट हुए हैं.
अवैध खनन से पहाड़ पर बड़े-बड़े कई गड्ढे बन गये हैं. पहाड़ की उंचाई घट रही है और हरियाली विलुप्त हो रही है. यही हाल रहा तो चंद माह में ही यह पहाड़ मैदान बन जायेगा. माटियाबांधी पंचायत तथा इससे सटी पंचायतों में बन रही कई सड़कों के निर्माण स्थल पर इस पहाड़ पर तोड़े गये पत्थरों का अंबार लगा है. इसकी उच्च स्तरीय जांच से मामले का सहज ही खुलासा हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement