सुपाई टुडू की हत्या के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम बंद 10 को
Advertisement
नक्सली सोनाली टुडू को पुलिस ने लिया रिमांड पर
सुपाई टुडू की हत्या के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम बंद 10 को सीपीआइ बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव आकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया खुलासा आकाश ने कहा दो जनवरी को सुपाई को पकड़ा और तीन जनवरी को इनकाउंटर कर दिया गया घाटशिला : सीपीआइ माओवादी के बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव आकाश ने प्रेस […]
सीपीआइ बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव आकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया खुलासा
आकाश ने कहा दो जनवरी को सुपाई को पकड़ा और तीन जनवरी को इनकाउंटर कर दिया गया
घाटशिला : सीपीआइ माओवादी के बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव आकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीन जनवरी को झूठे संघर्ष के नाम पर जोनल सदस्य सुपाई टुडू की हत्या एवं सोनाली की गिरफ्तारी के खिलाफ 10 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम बंद का आह्वान किया है.
बंगाल स्टेट कमेटी के नक्सली लेटर पेड में बांग्ला भाषा में जारी विज्ञप्ति में आकाश ने कहा है कि 2 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिला के नामोलेपा गांव से सुपाई और सोनाली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस-प्रशासन ने हत्या
की षड़यंत्र रची और झूठा मुठभेड़ दिखा कर तीन जनवरी को सुपाई टुडू की हत्या कर दी गयी. इस हत्या की घटना को छुपाने के लिए डीजीपी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन ने मुठभेड़ का प्रचार किया. यह इलाके के विप्लवी जनता समझ नहीं पा रहे हैं. विज्ञप्ति में जनता से आह्वान किया गया है कि इस घटना की पड़ताल कर घटना की सच्चाई को उजागर करें. झूठे मुठभेड़ के नाम पर हत्या के खिलाफ दस जनवरी को 24 घंटे के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला बंद को सफल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement