कुइलीसुता ने रायपहाड़ी को 1-0 से हराया
Advertisement
खड़गपुर के गीतांजलि इनडोर स्टेडियम में हुआ टूर्नामेंट
कुइलीसुता ने रायपहाड़ी को 1-0 से हराया मुसाबनी : तराश स्पोर्ट्स क्लब चेतान कुईलीसूता की ओर से शनिवार को फुटबॉल व अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल का फाइनल मुकाबला मार्शल स्पोर्ट्स क्लब कुईलीसूता तथा आरकेबी रायपहाड़ी के बीच खेला गया. कुईलीसूता की टीम ने 1-0 से रायपहाड़ी की टीम को पराजित किया. […]
मुसाबनी : तराश स्पोर्ट्स क्लब चेतान कुईलीसूता की ओर से शनिवार को फुटबॉल व अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल का फाइनल मुकाबला मार्शल स्पोर्ट्स क्लब
कुईलीसूता तथा आरकेबी रायपहाड़ी के बीच खेला गया. कुईलीसूता की टीम ने 1-0 से रायपहाड़ी की टीम को पराजित किया. साथ ही बच्चों के बीच 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, बिस्कुट रेस व महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, सुई धागा रेस आदि प्रतियोगिता भी हुई. फुटबॉल के विजेता तथा उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन,
विशिष्ठ अतिथि जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति ने भेड़ा देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिप सदस्य बाघराय मार्डी, संजीवन पातर, मुखिया प्रधान सोरेन, रविंद्रनाथ मार्डी, विराम मुर्मू, लखी हांसदा, रामचंद्र मुर्मू, पिथो नाथ मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement