डिमना बांध का कांदरडीह बना मछली उत्पादन केंद्र, छोड़े गये साढ़े नौ लाख मछली जीरा
Advertisement
मछली पालन में सरकार देगी सुविधा, मिलेगा रोजगार
डिमना बांध का कांदरडीह बना मछली उत्पादन केंद्र, छोड़े गये साढ़े नौ लाख मछली जीरा छोड़े गये मछलियों में रेहु, कत्तला, मृगल, सिलवरकप व ग्रासकप है शामिल पटमदा : डिमना बांध एरिया लायलम के कांदरडीह में शनिवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार की देखरेख में साढ़े नौ लाख मछली जीरा छोड़ा गया. छोड़े गये […]
छोड़े गये मछलियों में रेहु, कत्तला, मृगल, सिलवरकप व ग्रासकप है शामिल
पटमदा : डिमना बांध एरिया लायलम के कांदरडीह में शनिवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार की देखरेख में साढ़े नौ लाख मछली जीरा छोड़ा गया. छोड़े गये मछलियों में रेहू, कातला, मृगल, ग्रासकप एवं सिल्वरकप शामिल थे. मौके पर अतिथि के रूप में जिला परिषद चैयरमेन बुलू रानी सिंह, पार्षद स्वपन कुमार महतो, प्रमुख मेनका किस्कू, मुखिया भारती सिंह व ब्लॉक प्रतिनिधि विशाल प्रसाद मौजूद थे. जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार ने कहा कि डिमना बांध के मत्स्य पालन समिति को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार हर सुविधा देगी. डिमना के कुटीमाकुली (भादुडीह) मत्स्य समिति को हाल ही में मछली मार्केटिंग के लिए छह स्टोलर (ठेला) का वितरण किया गया है.
सपास क्षेत्र के युवक दुकानदारी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि छोड़े गये मछली जीरा से डिमना के पुनसा, लायलम, छारडूंगरी व कांदरडीह मत्स्य समिति को रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी वासकी नाथ मिश्रा, ग्राम प्रधान देवेन सिंह, समिति के मंगल सिंह, रवि भुइयां, विश्वनाथ सिंह, बबलू मुर्मू, अर्जुन सिंह, शंकर कच्छप आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement