पोटका : अखिल कमार समाज केंद्रीय कमेटी ने किया धरना-प्रदर्शन
Advertisement
कमार जाति को सरकार दे एसटी का दर्जा
पोटका : अखिल कमार समाज केंद्रीय कमेटी ने किया धरना-प्रदर्शन पोटका : कमार जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कमार समाज केंद्रीय कमेटी की ओर से मंगलवार को पोटका ब्लॉक के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही सीएम के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन […]
पोटका : कमार जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कमार समाज केंद्रीय कमेटी की ओर से मंगलवार को पोटका ब्लॉक के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही सीएम के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि ‘कमार’ प्राचीनकाल में आदिवासियों द्वारा दिया गया नाम है.
कमार समाज का रहन सहन आदिवासियों से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन आज कमार समाज की स्थित काफी दयनीय है. झारखंड में कमार जाति के 30-35 लाख लोग हैं, जो कमार, लोहार, कर्मकार के नाम से जाने जाते हैं. कमार जाति के लोगों का काम लौहे का सामान बनाने तक ही सीमित रह गया है, उनके पास न तो जमीन है और न ही अन्य रोजगार है. सजाज के युवक बेरोजगार हैं. इस जाति के लोगों के उत्थान और आदिकाल के इतिहास को देखते हुए कमार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाये. धरना में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष शंकर कर्मकार, महासचिव टिंकू कर्मकार,
सचिव अशोक कर्मकार, कोषाध्यक्ष विकास लोहार, लखिया लोहार, राहुल बिंधानी, संजीव कर्मकार, नितेश लोहार, हारू कर्मकार, नवजीवन कर्मकार, मनोज कर्मकार, चंदन लोहार, सुखदेव लोहार, मनोहर कर्मकार, निताई कर्मकार, संजय लोहार, कृष्णा लोहार, मोतीलाल कर्मकार, गुरुचरण कर्मकार, अंगना कर्मकार, चंदन कर्मकार, मधुसूदन कर्मकार, संजय कर्मकार, गंभीर कर्मकार, मीना कर्मकार, संतोषी कर्मकार, मुनु कर्मकार, पूजा लोहार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement