चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित चाओ वीरो रानी सती मंदिर के वार्षिक महोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर मंगलवार की शाम सरोज रूंगटा, चंदा रूंगटा, बबीता रूंगटा, पुष्पा रूंगटा, निधि रूंगटा, वीना रूंगटा, आशा रूंगटा, श्रेया रूंगटा, श्वेता रूंगटा आदि महिलाओं ने दादी जी का मंगल पाठ किया.
देर शाम तक दादी की जयकारों से मंदिर गूंजता रहा. पुजारी प्रकाश शर्मा ने पूजा करायी. सात सितंबर को रात नौ बजे से कोलकाता के गायक प्रीति शर्मा और खड़गपुर के रजनीश कुमार भजन प्रस्तुत करेंगे. पूजा में गणेश रुंगटा, ओमप्रकाश रुंगटा, गोपाल रूंगटा, परमेश्वर रूंगटा, केशव रूंगटा, विनीत रूंगटा, घनश्याम रूंगटा, अज्जू रूंगटा, कमल रूंगटा, महावीर रूंगटा, रामदास रूंगटा आदि जुटे हुए हैं.