बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नटियापाल के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे क्वार्ट्ज खनन वैध है या अवैध, इसका रहस्य बरकरार है. उक्त स्थल से घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग और एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने 27 अगस्त की दोपहर एक पोकलेन और पत्थर लदे एक ट्रक जब्त कर चार लोगों को हिरासत में लिया था.
जब्त ट्रक और जेसीबी थाने में रखी गयी है. हिरासत में लिए गए लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पत्थरों से लदा ट्रक व जेसीबी थाना में ही है. इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अनुमंडलाधिकारी ने इस कार्रवाई की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपते हुए अंचलाधिकारी को जांच का आदेश दिया था. अंचलाधिकारी ने अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं दी है.