चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के भंडारू गांव से जयनगर गांव तक पीएमजीएसवाइ के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण में संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की चौड़ाई काफी कम की जा रही है. ग्रामीणों के विरोध करने पर भी संवेदक मनमानी तौर पर सड़क निर्माण कर रहा है. योजना स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. संवेदक सड़क निर्माण पेटीदार के माध्यम से करवा रहा है.
भंडारू गांव में संवेदक ने पीसीसी सड़क निर्माण में भी अनियमितता बरती है. संवेदक मेटल का सोयलिंग किये बगैर मिट्टी पर ढलाई कर रहा है. पीसीसी सड़क का निर्माण प्राक्कलन के मुताबिक नहीं किया जा रहा है. विभाग इसकी जांच कर संवेदक पर उचित कार्रवाई करे. अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. इस संबंध में संवेदक से पक्ष लेने का प्रयास किया गया. उनसे संपर्क नहीं हो पाया.