27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेंडर करेंगे सीपीएम नेता समेत 22 किसान

लालमटिया के 22 लोगों पर दर्ज मामले का अनुसंधान जारी थाना में लालमटिया के किसान. घाटशिला : जान देंगे, लेकिन कृषि योग्य भूमि नहीं देंगे की मांग पर घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत के केंदडांगा के पास स्थित लालमटिया गांव के 22 किसानों पर वन विभाग की ओर से दर्ज मामले में पुलिस का अनुसंधान […]

लालमटिया के 22 लोगों पर दर्ज मामले का अनुसंधान जारी

थाना में लालमटिया के किसान.
घाटशिला : जान देंगे, लेकिन कृषि योग्य भूमि नहीं देंगे की मांग पर घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत के केंदडांगा के पास स्थित लालमटिया गांव के 22 किसानों पर वन विभाग की ओर से दर्ज मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है. रविवार को थाना से नोटिस मिलने के बाद सीपीएम नेता समेत 22 किसान थाना पहुंचे.
उन्होंने थाना में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 (ए) के तहत अपना पक्ष रखा. विदित हो कि तत्कालीन वनपाल राज किशोर झा के बयान पर थाना में कांड संख्या 39/2014, वन अधिनियम की धारा के तहत सीपीएम नेता उत्पल विश्वास, कालचिती के पूर्व मुखिया छतिस तिरिया, श्याम हेंब्रम, जोबा मुर्मू, सिंगो बास्के, सोमेल बास्के, मंगल बास्के, जोसेफ बास्के, सालखान बास्के, पवन बास्के, भरजू हेंब्रम, शिवनाथ हेंब्रम, सुखलाल हेंब्रम, सुखलाल हेंब्रम, पालू राम मुर्मू, सोखेन मुर्मू, मेघराय मुर्मू, किशुन मुर्मू, शांखो मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, मंगल मुर्मू, सोमाय मार्डी को आरोपी बनाया है.
पुलिस ने कहा कि उक्त भूमि की अंचल निरीक्षक ने जांच की थी. उक्त विवादित भूमि अनावाद बिहार सरकार की भूमि बतायी गयी है. इस मामले का अनुसंधान जारी है. पुलिस ने बताया कि 6.62 एकड़ भूमि को लेकर किसान और वन विभाग के बीच विवाद जारी है. वन विभाग ने किसानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. सभी आरोपियों ने कहा कि वे न्यायालय का सम्मान करते हुए 3 सितंबर 2016 को आत्मसमर्पण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें