अोलिंपिक से लौटी तीरंदाज नरवा की बेटी का स्वागत
Advertisement
यूसिल ने लक्ष्मी रानी को दिया एक लाख का चेक
अोलिंपिक से लौटी तीरंदाज नरवा की बेटी का स्वागत बच्चों को ऑटोग्राफ देती अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज लक्ष्मी रानी. लक्ष्मी को चेक देते यूसिल के सीएमडी व अन्य. नरवा : यूसिल ने रियो अोलिंपिक से लौटी तीरंदाज लक्ष्मी रानी मांझी काे सम्मानित किया. मंगलवार को नरवा पहाड़ माइंस कॉलोनी के एमटीसी में आयोजित एक समारोह में यूसिल […]
बच्चों को ऑटोग्राफ देती अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज लक्ष्मी रानी. लक्ष्मी को चेक देते यूसिल के सीएमडी व अन्य.
नरवा : यूसिल ने रियो अोलिंपिक से लौटी तीरंदाज लक्ष्मी रानी मांझी काे सम्मानित किया. मंगलवार को नरवा पहाड़ माइंस कॉलोनी के एमटीसी में आयोजित एक समारोह में यूसिल के सीएमडी डी घोष के हाथों लक्ष्मी को एक लाख रुपये का चेक व स्मारक पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं सीएमडी की पत्नी केका घोष ने उपहार देकर लक्ष्मी का स्वागत किया गया. मौके पर यूसिल के सीएमडी कहा कि यूसिल परिवर की बेटी लक्ष्मी ने अपनी मेहनत से नरवा से निकलकर ब्राजील के रियो ओलिंपिक तक का सफर तय किया, जो एक बड़ी उपलब्धि है.
खेल में हार जीत होती है, पर मेहनत का कभी जाया नहीं जाता. यूसिल हमेशा उनके साथ है. लक्ष्मी के खेल में कहीं रूकावट न आये, इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (डीएइ) से और भी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. सीएमडी की पत्नी केका घोष ने अभिभावकों से कहा कि बेटियां स्पोर्ट्स में बेहतर करती हैं या रुचि रखती हैं, तो उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक खेलना ही एक बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा जीएम
(इलेक्ट्रिकल )पीके धर ने भी हौसला अफजाई की और कहा कि लक्ष्मी ने अपने परिवार के साथ-साथ यूसिल का भी मान बढ़ाया है. मौके पर मुख्य रूप से कंपनी सचिव बीसी गुप्ता, मील महाप्रबंधक रविंद्र कुमार, नरवा माइंस मैनेजर एम माहली, अपर प्रबंधक कार्मिक सह पीआरओ स्टेनली हेंब्रम, अपर प्रबंधक (कार्मिक जादूगोड़ा) डी हांसदा, अपर प्रबंधक (कार्मिक नरवा पहाड़) पीके नायक, डीजीएम जादूगोड़ा मनीष कुमार, डीजीएम (सिविल नरवा पहाड़) वीके सिंह समेत अनेक अधिकारी व लक्ष्मी के परिवार के सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन स्टेनली हेंब्रम एवं धन्यवाद ज्ञापन एम माहली ने किया. वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद लक्ष्मी ने बच्चों ने ऑटोग्राफ भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement