मुसाबनी : कुईलीसूता पंचायत में सरकारी योजनाओं की सूचना महिलाओं व ग्रामीणों को नहीं देने की शिकायत लेकर लाटिया, डुंगरीडीह की एसएचजी की महिलाएं बुधवार को बीडीओ संतोष गुप्ता से मिली. महिलाओं ने बीडीओ से कमल क्लब के गठन गुपचुप करने का विरोध किया. महिलाओं ने कहा कि उन्हें ग्राम सभा की जानकारी से वंचित रखा जाता है. बीडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने,
पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण पूछने समेत कार्रवाई करने का भरोसा दिया. मौके पर एलइओ सावित्री हांसदा, हिलरला मारांगबुरू महिला समिति की मनिका माहली, जीवन ज्योति महिला समिति की शंकुतला माहली, जियाड़ झरना महिला समूह की लक्ष्मी माहली, मां संतोषी महिला समिति की सुमित्रा माहली, सगुन सुपारी महिला समूह की सोहागी माहली, मां दुर्गा महिला समिति की गौरी माहली, मां जननी महिला समूह की शंकुतला माहली आदि उपस्थित थे.