17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत को शराबमुक्त कर लेंगे दम

शराबबंदी अभियान. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बैठक व रैली कर कहा लाठी, डंडा व झाड़ू लेकर महिलाओं ने निकाली रैली, कहा- शराबी को 24 घंटे तक रखेंगे बंधक चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव की महिलाओं ने गांव में शराबबंदी को लेकर गुरुवार को चंदना नायक के नेतृत्व […]

शराबबंदी अभियान. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बैठक व रैली कर कहा

लाठी, डंडा व झाड़ू लेकर महिलाओं ने निकाली रैली, कहा- शराबी को 24 घंटे तक रखेंगे बंधक
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव की महिलाओं ने गांव में शराबबंदी को लेकर गुरुवार को चंदना नायक के नेतृत्व में रैली निकाली. महिलाएं हाथों में लाठी, डंडा, झाड़ू और तख्तियां लेकर घरों से निकली थीं. उन्होंने फरमान जारी किया कि शराब बनाते व बेचते पकड़े जाने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं नशे की हालत में पकड़े जाने पर 24 घंटा बंधक बनाया जायेगा.
मदन मोहन क्लब से निकली रैली ने गांव का परिभ्रमण किया. महिलाएं गांव में अवैध शराब भट्ठियां बंद करो, शराब पीना बंद करो, रोग से मुक्ति पाना है तो शराब से दूर रहो आदि नारे लगा रही थी. महिलाओं ने कहा कि सात दिनों से वे आंदोलित हैं. उन्होंने गांव में संचालित अवैध शराब की भट्ठियों के संचालकों से मिल कर शराब चुलाई बंद करने का अनुरोध किया है. रैली में सजनी नायक, कल्पना नायक, जोसना नायक, काजल नायक, दासी नायक, आरती नायक, द्रौपदी नायक, शिवानी नायक, दिपाली नायक, शोभा रानी नायक समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं.
महिलाओं की अब तक की कार्रवाई : महिलाओं ने इस अभियान के तहत नशे की हालत में पकड़े गये दो लोगों को मदन मोहन क्लब में 24 घंटा बंधक बनाया, हाट में दो गैलन का शराब जब्त कर बहाया, कई दुकानों में रखी शराब को बहा दिया.
अभियान का असर : महिलाओं के अभियान से रूपुषकुंडी गांव में शराब की चुलाई और बिक्री लगभग बंद हो गयी है. पुरुषों ने पत्नियों के डर से शराब पीना छोड़ दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें