17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन में शुरू करें चेकडैम का निर्माण कार्य

गुड़ाबांदा. भालकी में ग्रामीण व जन प्रतिनिधियों ने की बैठक , कहा – चेक डैम निर्माण में हो रही है राजनीित धालभूगमढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं किसानों ने सोमवार को भालकी हाट मैदान में मुखिया कुनुराम माझी की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि भालकी […]

गुड़ाबांदा. भालकी में ग्रामीण व जन प्रतिनिधियों ने की बैठक , कहा – चेक डैम निर्माण में हो रही है राजनीित

धालभूगमढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं किसानों ने सोमवार को भालकी हाट मैदान में मुखिया कुनुराम माझी की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि भालकी एवं सुड़गी माछ कांदना नाला पर पक्के चेकडैम निर्माण में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
दोनों चेकडैम निर्माण का टेंडर एक माह पूर्व निकल चुका है. आठ मई को शिलान्यास के लिए शिलापट्ट लगाया गया. शिलान्यास के लिए सांसद और विधायक नहीं आये. 13 मई को मुखिया ने शिलान्यास कर दिया. इसके बाद काम शुरू हुआ. विरोध होने के लिए विभाग ने काम बंद करवा दिया. किसानों ने कहा कि शिलान्यास नहीं होगा तो क्या विकास काम बंद रहेगा. सुड़गी के चेकडैम से किसान तीन बार फसल का उत्पादन करते हैं.
सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू आज तक भालकी नहीं आये हैं. निर्धारित तिथि को शिलान्यास नहीं हुआ तो इसका जिम्मेदार किसान नहीं हैं. 15 जून के बाद मिट्टी का काम बंद होगा. इस स्थिति में चालू मौसम में पक्का चेकडैम का काम पूर्ण करना असंभव है. दबाव में विभाग ने काम शुरू नहीं करवाया है. बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि अगर तीन दिन के अंदर चेकडैम निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. सांसद, विधायक शिलान्यास करने आयेंगे तो सभी उनका विरोध करेंगे. बैठक के बाद ग्रामीणों ने सांसद मुर्दाबाद, विधायक मुर्दाबाद, लघु सिंचाई विभाग होश में आयो आदि नारा लगा रहे थे. बैठक में भालकी पंचायत के मुखिया कुनू राम माझी, उप मुखिया शंकर बास्के, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुखलाल सामद, वार्ड सदस्य सुशील रैवत, बाघराय सोरेन, मिनति सोरेन, नागी सोरेन, नानिका पौड़िया, लक्ष्मी सामद, रायमणि किस्कू, अन्य उपस्थित थे.
विकास के लिए योजना है: विधायक:विधायक लक्ष्मण टुडू ने दूरभाष पर कहा कि शिलान्यास की तैयारी के लिए लघु सिंचाई विभाग को कहा गया है. किसानों के हित के लिए दो पक्का भालकी पंचायत में स्वीकृत है. विकास के लिए भालकी जायेंगे. विरोध होगा तो विकास बाधित होगा.
विभाग ने नहीं दी कोई सूचना:सांसद
इस मामले में सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि पूर्व में शिलान्यास पट्ट में विधायक का नाम नहीं था. इसलिए आठ मई को शिलान्यास कार्यक्रम टाल कर अन्य तिथि तय करने की बात हुई थी. इसके बाद विभाग व ठेकेदार ने कोई सूचना नहीं दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें