घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के कानीमहुली भैरव मंदिर परिसर और बांधडीह में बुधवार को चड़क पूजा हुई. चड़क पूजा में शिव भक्त मांदल की थाप पर थिरकते रहे. पीठ में कील घोप कर सीढ़ी के सहारे शिव भक्तों ने भोक्ता उड़ान में भाग लिया. कानीमहुली शिव मंदिर परिसर में पूजा भक्ति भाव से हुई.
इसके बाद भोक्ता उड़ान देखने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र बंगाल के बांदवान से ग्रामीण पहुंचे. भोक्ता उड़ान देखने के लिए आसपास के पुरुष और महिलाओं की भी भीड़ उमड़ी. बांधडीह पिकेट के पास भी चड़क पूजा आयोजित हुई. यहां भी भोक्ता उड़ान का आयोजन हुआ. सीआरपीएफ जवान भी भोक्ता उड़ान देखने के लिए पहुंचे.