पोटका को तोहफा एक माह में 18 सड़कें
दिगारसाई से पुरानआमदा होते हुए आरडब्ल्यूडी तक सड़क 80.74 लाख एवं पोड़ाडीहा से मुड़ासाई तक की सड़क 58 लाख की लागत से बनायी जायेगी.
पोटका : पोटका में पिछले एक माह के दौरान कुल 18 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है, जो अपने आप एक रिकॉर्ड है. उक्त बातें बुधवार को पोटका की विधायक मेनका सरदार ने कही. राज्य संपोषित योजना के तहत पोटका के दिगारसाई से पुरानआमदा होते हुए आरडब्ल्यूडी पथ तक तथा पोड़ाडीहा से मुड़ासाई तक सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि पोटका प्रखंड को सड़कों की समस्या से अब मुक्त कर दिया जायेगा.
पेयजल संकट को देखते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी खराब चापानलों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है, जबकि सरकारी तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिए सूची जिला भेजी जा रही है. मौके पर जिला परिषद सदस्य संजीव सरदार, जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, मुखिया लुखीमनी सरदार, मुखिया गणेश कुमार सरदार,
पंचायत समिति सदस्य सनत कुमार सी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष भंज, सुनील, रमेश, कृष्णा सरदार, शैलेन सरदार, नरेन, सुरेश मंडल, , गोविंद पात्र एवं पिंटू षाड़ंगी मौजूद थे. दिगारसाई से पुरानआमदा होते हुए आरडब्ल्यूडी तक सड़क 80.74 लाख रुपये की लागत से मोती कंस्ट्रकशन एवं पोड़ाडीहा से मुड़ासाई तक की सड़क 58 लाख रुपये की लागत से कुमार कंस्ट्रकशन द्वारा बनायी जायेगी.