चाकुलिया : कुलिया प्रखंड की कालापाथर पंचायत के उदाल गांव में भीषण पेयजल संकट है. गांव के 150 परिवार के लिए तीन चापाकल हैं, लेकिन तीनों चापाकल कई माह से खराब है. गांव का कुआं सूख चुका है. ग्रामीण दीपक नायक, देवाशीष चौधरी, गौतम चौधरी, मिथुन सबर, अजीत सबर, आशीष चौधरी, कृष्णा नायक
बबलू कुमार आदि ने बताया कि चापाकल खराब होने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की घोर समस्या है. ग्रामीण तीन किमी दूर दूसरे गांव से पानी लाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चौधरी टोला के 34 परिवार, नायक टोला 15 परिवार और सबर टोला के 16 परिवार के बीच एक भी चापाकल और कुआं नहीं है. ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटकने पर विवश हैं. पंचायत के जनप्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारियों की उपेक्षा से ग्रामीण पेयजल से वंचित हैं. ग्रामीण में आक्रोश है.