गालूडीह : घाटश्लिा प्रखंड की महुलिया पंचायत मंडप योजना की मापी पुस्तिका गायब हो गयी है. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने गालूडीह थाना में मापी पुस्तिका संख्या 9/10-11 के गायब होने के संबंध में सनहा दर्ज कराया है. बीडीओ ने प्रभात खबर को बताया कि वर्ष 2010-11 में स्वीकृत 22.68 लाख की पंचायत मंडप योजना छह साल से अधूरी है. पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद 21 मार्च को मैंने योजना स्थल का निरीक्षण किया था.
तब पंचायत सचिव से रिकार्ड मांगा गया था, परंतु उसने कहा कि रिकार्ड गायब है. थाना में सनहा दर्ज कराया गया है. बीडीओ ने कहा कि मापी पुस्तिका नहीं मिलने से यह पता नहीं चल पा रहा है कि इस योजना मद में कितनी निकासी हुई है. योजना के अभिकर्ता कनीय अभियंता का यहां से स्थानांतरण हो गया है. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चल रही है.