17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत मंडप योजना की मापी पुस्तिका गायब

गालूडीह : घाटश्लिा प्रखंड की महुलिया पंचायत मंडप योजना की मापी पुस्तिका गायब हो गयी है. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने गालूडीह थाना में मापी पुस्तिका संख्या 9/10-11 के गायब होने के संबंध में सनहा दर्ज कराया है. बीडीओ ने प्रभात खबर को बताया कि वर्ष 2010-11 में स्वीकृत 22.68 लाख की पंचायत मंडप योजना छह […]

गालूडीह : घाटश्लिा प्रखंड की महुलिया पंचायत मंडप योजना की मापी पुस्तिका गायब हो गयी है. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने गालूडीह थाना में मापी पुस्तिका संख्या 9/10-11 के गायब होने के संबंध में सनहा दर्ज कराया है. बीडीओ ने प्रभात खबर को बताया कि वर्ष 2010-11 में स्वीकृत 22.68 लाख की पंचायत मंडप योजना छह साल से अधूरी है. पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद 21 मार्च को मैंने योजना स्थल का निरीक्षण किया था.

तब पंचायत सचिव से रिकार्ड मांगा गया था, परंतु उसने कहा कि रिकार्ड गायब है. थाना में सनहा दर्ज कराया गया है. बीडीओ ने कहा कि मापी पुस्तिका नहीं मिलने से यह पता नहीं चल पा रहा है कि इस योजना मद में कितनी निकासी हुई है. योजना के अभिकर्ता कनीय अभियंता का यहां से स्थानांतरण हो गया है. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चल रही है.

बीडीओ ने बताया कि 10-11 की योजना अब तक अधूरी क्यों है. तकनीकी स्तर पर जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेंगे. इधर पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, पंसस सह उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, उप मुखिया राजाराम गोप ने जल्द पंचायत मंडप पूरा करने की मांग बीडीओ से
की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें