12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह से नहीं मिली मजदूरी, श्रमिकों ने किया काम बंद

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के खंडामौदा पंचायत में सरकारी उपेक्षा के कारण मनरेगा का हाल बेहाल है. खंडामौदा-आरइओ सड़क से नेडरा तक 2,90,753 की लागत से मिट‍्टी-मुरुम सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है, लेकिन सरकारी उपक्षा के कारण एक साल से सड़क अधूरी पड़ी हुई है. एक माह से मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है, जिससे […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के खंडामौदा पंचायत में सरकारी उपेक्षा के कारण मनरेगा का हाल बेहाल है. खंडामौदा-आरइओ सड़क से नेडरा तक 2,90,753 की लागत से मिट‍्टी-मुरुम सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है, लेकिन सरकारी उपक्षा के कारण एक साल से सड़क अधूरी पड़ी हुई है. एक माह से मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है, जिससे मजदूरों ने काम बंद कर दिया है.

स्थानीय लोगों को अनुसार योजनाओं में मजदूर हित में आवंटित राशि की बंदरबांट हो रही है. फुलबड़िया में बबलू मुंडा की जमीन पर स्वीकृत तालाब की खुदाई जनवरी में मजदूरों ने किया था.आज तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ. रीना मुंडा, गौर चंद्र मुंडा, जयपाल मुंडा, जयराम मुंडा, सरस्वती मुंडा, दल गोविंद मुंडा, शंभू मुंडा, रमन मुंडा ने कहा कि मजदूरी भुगतान नहीं होने पर काम बंद कर दिया है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि रोजगार सेवक पैसे देने में टाल-मटोल कर रहे.
मजदूर हित की राशि का बंदरबांट. योजनास्थल पर मजदूरों के आराम करने के लिए झोपड़ी, पेयजल व दवाओं की व्यवस्था नहीं है. इस मद में 3500 रुपये आवंटन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें