बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की डोमजुड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया इटामुंडा गांव निवासी पूर्व मुखिया उत्तम मुंडा मर्डर केस की जांच शनिवार को घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने गांव जाकर की. एसडीपीओ श्री बेसरा ने गांव कई लोगों से पूछताछ की. उन्होंने मृतक की पत्नी मुखिया बिमला मुंडा और अन्य परिजनों से घटना की जानकारी ली.
Advertisement
दो दिन में करेंगे मामले का खुलासा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की डोमजुड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया इटामुंडा गांव निवासी पूर्व मुखिया उत्तम मुंडा मर्डर केस की जांच शनिवार को घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने गांव जाकर की. एसडीपीओ श्री बेसरा ने गांव कई लोगों से पूछताछ की. उन्होंने मृतक की पत्नी मुखिया बिमला मुंडा और अन्य परिजनों से घटना […]
उन्होंने कहा कि ग्रामीण उन्हें दो दिनों का समय दें. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने 29 फरवरी को होने वाले एनएच जाम को स्थगित कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो वे एनएच जाम करेंगे. एसडीपीओ श्री बेसरा ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है.
विदित हो कि विगत 25 जनवरी को उत्तम मुंडा की लाश गांव से कुछ दूर सड़क के किनारे खेत में संदिग्ध हालत में मिली थी. मृतक की पत्नी मुखिया बिमला मुंडा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. ग्रामीणों ने बैठक कर घोषणा की थी कि अगर 28 फरवरी तक मामले का उदभेदन कर आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया तो 29 फरवरी को एचएच 6 जाम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement