Advertisement
95,994 योजनाओं का चयन
पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों में योजना बनाओ के तहत 95,994 योजनाओं का चयन किया गया है. मनरेगा से चयनित योजनाओं को जिला परिषद से अनुमोदन के उपरांत राज्य सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति के लिए एक प्रस्ताव जल्द भेजा जायेगा. बुधवार को उक्त योजनाओं के चयन की अौपचारिकताएं पूरी होनी थी, लेकिन जिला परिषद […]
पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों में योजना बनाओ के तहत 95,994 योजनाओं का चयन किया गया है. मनरेगा से चयनित योजनाओं को जिला परिषद से अनुमोदन के उपरांत राज्य सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति के लिए एक प्रस्ताव जल्द भेजा जायेगा. बुधवार को उक्त योजनाओं के चयन की अौपचारिकताएं पूरी होनी थी, लेकिन जिला परिषद सदस्यों के बैठक का बहिष्कार करने से मामला लटक गया है. उक्त प्रस्ताव को बुधवार को पारित करने के बाद 29 फरवरी को राज्य मुख्यालय को भेजने के लिए समय निर्धारित था. अब जिला परिषद की दोबारा बैठक होने अौर पास होने में देरी तय है.
95,994 योजना में कौन-कौन से विकास के काम है
योजना बनाओ से ली गयी 95,994 योजनाओं में से भूमि समतलीकरण की 6026 योजना, तालाब निर्माण की 9126, माॅडल स्टैंगर्ड ट्रैंच 3375, कच्चा नाला, मिट्टी बांध के 2564, पौधरोपण के 1589, टांड,बाड़ी व कुआं के 4209, बकरी घर, सुर घर आदि के 16,084, मिट्टी मोरुम रोड 2876, अन्य काम 50,145, सामुदायिक तालाब निर्माण 3258, पेयजल एवं स्वच्छता के 10,220, सामुदायिक भवनों की मरम्मत के 2316, कब्रिस्तान, श्मशान घाट, खेल के मैदान के 1740, बुनियादी सुविधा से जुड़े 14,633 योजनाएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement