पुलिस वैन उड़ाने की थी योजना
Advertisement
चाकुलिया. पुलिस को सूचना मिलते ही सिलिंडर बम उखाड़ ले गये नक्सली
पुलिस वैन उड़ाने की थी योजना केन बम की सूचना पर बुधवार को बम निरोधक दस्ता ने घंटों खुदाई की पर बम नहीं मिला.खेत से 100 मीटर तार बरामद किया गया चाकुलिया : मामला श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत नयाग्राम-जमुआ मुख्य सड़क पर धोड़शोल और बड़पाट गांव के बीच का है. दूसरी ओर सड़क पर केन बम लगाने […]
केन बम की सूचना पर बुधवार को बम निरोधक दस्ता ने घंटों खुदाई की पर बम नहीं मिला.खेत से 100 मीटर तार बरामद किया गया
चाकुलिया : मामला श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत नयाग्राम-जमुआ मुख्य सड़क पर धोड़शोल और बड़पाट गांव के बीच का है. दूसरी ओर सड़क पर केन बम लगाने की सूचना पर एसडीपीओ और सीआरपीएफ कमांडेंट के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता ने बुधवार की सुबह उक्त सड़क पर घंटों खुदाई की. पुलिस को वहां से केन बम नहीं मिला. हालांकि सड़क से जंगल तक जमीन के नीचे करीब 100 मीटर तार बरामद किया गया.
मौके पर घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, सीआरपीएफ के कमांडेट जयराम प्रसाद, इंस्पेक्टर ए कुमार, चाकुलिया थाना प्रभारी विनोद पासवान, श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी आरपी महतो मौजूद रहे. बम निरोधक दस्ता ने दो जगहों पर सड़क की खुदाई की.
घटना के पीछे फोगड़ा मुंडा या नक्सली: गौरतलब हो कि क्षेत्र में नक्सली दस्ते और कोर्ट हाजत से फरार फोगड़ा मुंडा का वर्चस्व है. ऐसे में सवाल उठता है कि सड़कों पर केन और कूकर बम नक्सलियों ने या फोगड़ा मुंडा के गिरोह ने प्लांट किया है. फोगड़ा मुंडा नक्सली दस्ते में नहीं है.
नक्सली संगठन ने गुड़ाबांदा के कासियाबेड़ा के पास पोस्टर साट कर स्पष्ट किया था कि फोगड़ा मुंडा दस्ते से फरार है. बीते कुछ माह से फोगड़ा मुंडा नक्सलियों के समानांतर संगठन चला कर लेवी वसूल रहा है और हत्याएं कर रहा है.
सड़क पर सिलिंडर केन बम लगाये जाने की गुप्त सूचना पर बम निरोधक दस्ता से सड़क की खुदाई करायी गयी. हालांकि बम बरामद नहीं हुआ. जमीन के अंदर एक सौ मीटर तार बरामद हुआ. नक्सलियों ने सड़क पर रखे ह्यूम पाइम में बम रख कर पुलिस वैन पर हमले की योजना बनायी थी. इसलिए तार बिछाया गया था.
संजीव कुमार बेसरा, एसडीपीओ, घाटशिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement