Advertisement
दुकान निलंबित कार्डधारी टैग
घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड की चुकरीपाड़ा पंचायत के गाते गांवता महिला मंडल द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान में गड़बड़ी और कार्डधारियों को खाद्यान्न देने के नाम पर अधिक राशि लेने के आरोप की जांच के बाद एसडीओ संतोष कुमार गर्ग ने राशन दुकान को निलंबित कर दिया है. साथ ही उक्त दुकान के कार्डों […]
घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड की चुकरीपाड़ा पंचायत के गाते गांवता महिला मंडल द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान में गड़बड़ी और कार्डधारियों को खाद्यान्न देने के नाम पर अधिक राशि लेने के आरोप की जांच के बाद एसडीओ संतोष कुमार गर्ग ने राशन दुकान को निलंबित कर दिया है.
साथ ही उक्त दुकान के कार्डों को हल्दाजुड़ी की जीवन साथी महिला स्वयं सहायता समूह से टैग कर दिया है. ताकि कार्डधारियों को उक्त दुकान से खाद्यान्न मिल सके. मंगलवार को गांव के पुरुष और महिलाएं हिकिम हांसदा, रामदास हांसदा, साहेब मुर्मू, बोढ़ा मुर्मू, वार्ड सदस्य कपरा हांसदा, हिंसी टुडू, अंजली गोप के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और एसडीओ से जन वितरण प्रणाली की दुकान के मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली.
भवानी के साथ नहीं टैग होंगे कार्डधारी
एसडीओ से कार्डधारी भवानी शंकर महतो की जविप्र दुकान से उनका कार्ड टैग करने की मांग कर रहे थे. एसडीओ ने ग्रामीणों से स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में भवानी शंकर महतो से उनका कार्ड टैग नहीं किया जायेगा. अगर इसका विरोध होता है तो भवानी दुकान को निलंबित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण दूसरी महिला स्वयं सहायता समूह का गठन करें. ताकि जविप्र दुकान महिला दूसरी महिला स्वयं सहायता समूह को आवंटित किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement