14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजार पर चादरपोशी को उमड़े श्रद्धालु

घाटशिला : मऊभंडार बंगला टाउन में ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना दो दिवसीय 38 वां उर्स बुधवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. उर्स के मौके पर 16 फरवरी को कुरानखानी का आयोजन हुआ. बुधवार को बाबा की मजार पर उर्स कमेटी ने सुबह में चादरपोशी की. दोपहर में कमेटी के सदस्यों ने बाबा की […]

घाटशिला : मऊभंडार बंगला टाउन में ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना दो दिवसीय 38 वां उर्स बुधवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. उर्स के मौके पर 16 फरवरी को कुरानखानी का आयोजन हुआ. बुधवार को बाबा की मजार पर उर्स कमेटी ने सुबह में चादरपोशी की. दोपहर में कमेटी के सदस्यों ने बाबा की मजार के पास से चादर लेकर जुलूस निकाला. जुलूस इमामबाड़ा पहुंचा और यहां से वापस बंगला टाउन आकर समाप्त हो गया. इसके बाद बारी-बारी से बाबा की मजार पर चादरपोशी हुई.

चादरपोशी के बाद सामूहिक लंगर का आयोजन हुआ. लंगर में लोगों ने भाग लिया. लोगों ने बाबा की मजार पर चादरपोशी कर मऊभंडार आइसीसी कंपनी की सलामती के लिए बाबा से दुआएं मांगी. कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों की खुशहाली और उनकी तरक्की के लिए भी दुआएं मांगी गयी.

सालाना उर्स को सफल बनाने में उर्स कमेटी के खादिम जुमन अंसारी, खादिम शेख इमाम, सचिव शेख युसूब, शेख रबीबुल, शेख सिराज, मो रमजान, शेख राजू, शेख ताजू, शेख सब्बीर, दिलीप वर्मा, मनोज वर्मा, अंजय गुप्ता, शेख आजाद समेत कई लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

सालाना उर्स के मौके पर बाबा की मजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शाम में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें