30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण कलाकारों ने गढ़ी गजब की कलाकृति

न्यू झारखंड यंग व्बॉयज क्लब हेंदलजुड़ी ने गांव में स्टेशन, ट्रेन, प्लेटफॉर्म बना दिया है गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में बंसत पंचमी उत्सव शुरू हो गया है. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी यहां के ग्रामीण कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कलाकृतियां गढ़ी है. बोरे, बांस की कपाची, चट, […]

न्यू झारखंड यंग व्बॉयज क्लब हेंदलजुड़ी ने गांव में स्टेशन, ट्रेन, प्लेटफॉर्म बना दिया है

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में बंसत पंचमी उत्सव शुरू हो गया है. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी यहां के ग्रामीण कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कलाकृतियां गढ़ी है. बोरे, बांस की कपाची, चट, जूट, मिट्टी से कई दिनों की मेहनत के बाद गढ़ी गयी कलाकृतियां लोगों को अपनी ओर खींच रही है.

न्यू यूथ एसोसिएशन हेंदलजुड़ी में सावरमति आश्रम का कलाकृति गढ़ी गयी है. न्यू झारखंड यंग व्बॉयज क्लब हेंदलजुड़ी ने गांव में स्टेशन, ट्रेन, प्लेटफॉर्म बना दिया है. वहीं नाइन पलानेट केंदडांगा में पौराणिक आधारित कलाकृति गढ़ी गयी. खेरवाल मार्शल ठाकुरबाड़ी में विशाल कंगारू, सांप समेत जंगल की कलाकृति गढ़ी गयी है. न्यू आंदोलन क्लब महतोडीह में भूत बंगला की कलाकृति गढ़ी गयी है, जबकि न्यू जूनियर स्टुडेंट क्लब कांकड़ीशोल में आकर्षक कलाकृति गढ़ी गयी है. लोगों की भीड़ जुटने लगी है.

उप प्रमुख ने किया पंडालों का उद्घाटन : घाटशिला के उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल ने शनिवार को ठाकुरबाड़ी, धाधकीडीह और कालीमाटी में सरस्वती पूजा का पंडालों का फीता काट कर उद्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें