डुमरिया : डुमरिया के छोटाआस्ती फुटबॉल मैदान में बाबा तिलका माझी क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को तिलका माझी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बाबा तिलका माझी ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया था. वे महान पुरुष थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है.
उनके प्रयास से मुसाबनी से कैमा तक सड़क बनी. सांसद ने कहा कि डुमरिया के कुमड़ाशोल से लायलमघाटी तक सड़क बनेगी. इस क्षेत्र में इंटर कॉलेज की जरूरत है. चाईडीहा के कड़ियानाला में वृहत चेकडैम और 3000 मीटर लंबा सिंचाई नाला का निर्माण होगा.