23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महान पुरुष थे बाबा तिलका माझी : सांसद

डुमरिया : डुमरिया के छोटाआस्ती फुटबॉल मैदान में बाबा तिलका माझी क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को तिलका माझी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बाबा तिलका माझी ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया था. वे महान पुरुष थे. उन्होंने कहा कि […]

डुमरिया : डुमरिया के छोटाआस्ती फुटबॉल मैदान में बाबा तिलका माझी क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को तिलका माझी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बाबा तिलका माझी ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया था. वे महान पुरुष थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है.

उनके प्रयास से मुसाबनी से कैमा तक सड़क बनी. सांसद ने कहा कि डुमरिया के कुमड़ाशोल से लायलमघाटी तक सड़क बनेगी. इस क्षेत्र में इंटर कॉलेज की जरूरत है. चाईडीहा के कड़ियानाला में वृहत चेकडैम और 3000 मीटर लंबा सिंचाई नाला का निर्माण होगा.

इसका प्राक्कलन 2 करोड़ 95 लाख का है. कार्यक्रम को दिनेश साव, दिलीप पंडा आदि ने संबोधित किया. मौके पर बसंत मदिना, बबलू प्रसाद, चुनू माहली, क्लब के बदरीनाथ टुडू, सिंचाई हांसदा, श्याम हांसदा, तपन मुर्मू, शंकर सोरेन, रायसेन हांसदा, लक्ष्मण मांडी, भागमत मुर्मू, सुनील कुमार मुर्मू, गोलक नाथ सोरेन, रामजीत टुडू, मृत्युंजय मुर्मू, पृथ्वी नाथ टुडू समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. सांसद श्री महतो ने मांदर बजाकर कार्यक्रम का लुप्त उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें