डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की खडि़दा पंचायत के खडि़दा गांव के रवि कांत कुंडू की खलिहान में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इससे पुआल की ढेर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के मदद से आग बुझायी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार भी पहुंचे और आग बुझाने में मदद की. इस आग लगी से किसी के जानमाल की क्षति नहीं पहुंची है.
रवि कांत कुंडू ने बताया कि खलिहान में करीब 35 कहान पुआल रखा हुआ था. रविवार की दोपहर करीब एक बजे खलिहान में आग लग गयी. उसने बताया कि इस आग लगी से उसे करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. गांव के मुधुसुदन सीट के पुआल की ढेर में भी आग लगी है. एक हजार का नुकसान हुआ है.