Advertisement
बकाया की मांग पर हरिओम फैक्ट्री में मजदूरों ने जड़ा ताला
धालभूमगढ़ :धालभूमगढ़ प्रखंड के चौड़िया गांव स्थित हरिओम फैक्ट्री के मजदूरों का दो महीने से वेतन बकाया है. इसके विरोध में शनिवार को मजदूर झामुमो जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन के साथ फैक्ट्री पहुंचे. मजदूरों ने कहा कि जब तक भुगतान नहीं किया जाता है, तबतक फैक्ट्री गेट के पास खड़े रहेंगे. आक्रोशित […]
धालभूमगढ़ :धालभूमगढ़ प्रखंड के चौड़िया गांव स्थित हरिओम फैक्ट्री के मजदूरों का दो महीने से वेतन बकाया है. इसके विरोध में शनिवार को मजदूर झामुमो जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन के साथ फैक्ट्री पहुंचे. मजदूरों ने कहा कि जब तक भुगतान नहीं किया जाता है, तबतक फैक्ट्री गेट के पास खड़े रहेंगे.
आक्रोशित मजदूर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर ताला लगा कर धरना पर बैठ गये. सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह और बीडीओ पहुंचे. बीडीओ ने हरिओम फैक्ट्री के मालिक से बात की. उन्होंने कहा कि 12 बजे तक मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान कर दें. तबतक गेट का ताला नहीं खुलेगा.
जानकारी हो कि इसके पूर्व भी मजदूरों ने बीडीओ को आवेदन देकर दो माह की मजदूरी भुगतान करने की मांग की थी. फैक्ट्री के प्रबंधन का कहना है कि ठेका मजदूरों से काम ठेकेदार ने लिया है. बकाया वेतन का भुगतान ठेकेदार करेगा. ठेकेदार फैक्ट्री छोड़ कर भाग गया है. इसके बाद प्रबंधन ने फैक्ट्री बंद करने को नोटिस लगा दिया. इसके बाद झामुमो जिलाध्यक्ष फैक्ट्री प्रबंधन से मिलने गये थे. फैक्ट्री का गेट नहीं खोला गया तो उन्होंने तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया था.
बीडीओ और झामुमो जिलाध्यक्ष से प्रबंधक की नोक झोंक : प्रबंधन ने कहा कि ठेका मजदूर क्रशर में काम करते थे. बीडीओ ने कहा कि क्रशर तो आपकी फैक्ट्री में है. फैक्ट्री में 1 अगस्त से बंदी का नोटिस चिपकाया गया है. फिर वे फैक्ट्री में क्या कर रहे हैं. इसो लेकर प्रबंधन से बीडीओ और झामुमो जिलाध्यक्ष से नोंक झोंक हुई. प्रबंधन ने कहा कि ठेकेदार को उन्होंने मजदूरों के वेतन का भुगतान कर दिया है. ठेकेदार मजदूरों के वेतन की राशि लेकर फरार हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement