मुसाबनी : संत बरबरा चर्च में गुरुवार की शाम को संत एंथोनी त्योहार मनाया गया. फादर प्रदीप मरांडी ने विशेष प्रार्थना कर बीमार लोगों के स्वास्थ्य, बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार, मुसाबनी क्षेत्र में अमन, शांति व भाईचारा की कामना की. संत एंथोनी प्रभु यशु मसीह के संदेश का प्रचार प्रसार कर लोगों को प्रभु यशु मसीह के बताये प्रेम व भाईचारा के मार्ग पर चलने का मार्ग बताया था.
प्रति वर्ष संत बरबरा चर्च में 13 जून को संत एंथोनी त्योहार मनाया जाता है. चर्च में 1 से 13 जून तक विनती, प्रार्थना होती है. उसके बाद विशेष प्रार्थना आयोजित होती है. शाम को विशेष प्रार्थना के बाद मसीह समाज के लोगों ने संत एंथोनी को लेकर चर्च से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में कैंडल लिए हुए थे.
जुलूस पोस्ट ऑफिस मैदान होते हुए डीवीसी कॉलोनी तक गया. वहां से वापस चर्च पहुंच कर जुलूस समाप्त हुआ. जुलूस में फादर प्रदीप मरांडी, राकेश स्टीवन, जॉन स्टीवन, राफैल वरुण, अमित बारा, जयराज, सगाई राज, स्टोफर बाखला समेत मसीह समुदाय के लोग बड़ी संख्या मेंशामिल थे.