ग्रामीण सड़क पर उतरे, पहुंचे विधायक
पुलिस ने पहुंचकर वाहन जब्त कर लिया
गालूडीह : गालूडीह थाना अंतर्गत जोड़सा पंचायत के बड़बिल गांव में एक स्कॉर्पियो (बीआर 29जी/1111) बुधवार दोपहर मौत बनकर सड़कों पर दौड़ी. दुर्घटना में एक की मौत व एक युवकी गंभीर हालत सूचना पर बड़बिल और गालूडीह के ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने काफी आक्रोश व्याप्त था.
सूचना पाकर विधायक लक्ष्मण टुडू भी निरामय अस्पताल पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को टीएमएच भेजवाया. ग्रामीण स्कॉर्पियो ढूंढ रहे थे. बाद में पता चला की बेड़ाहातू के पास स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर भागा है. फिर वहां कई ग्रामीण पहुंचे और स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की. मौके पर पुलिस पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. पुलिस बड़बिल भी पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले लायी.