21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम ट्विंकल को न्याय के लिए निकला कैंडल मार्च

घाटशिला : अलीगढ़ में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को घाटशिला में कैंडल मार्च निकाला गया. राहुल पांडेय की अध्यक्षता में स्टेशन चौक के पास शोकसभा कर बच्ची को श्रद्धांजलि दी गयी. कैंडल मार्च में विधायक लक्ष्मण टुडू शामिल हुए. मासूम बच्ची की तस्वीर पर माल्यार्पण कर […]

घाटशिला : अलीगढ़ में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को घाटशिला में कैंडल मार्च निकाला गया. राहुल पांडेय की अध्यक्षता में स्टेशन चौक के पास शोकसभा कर बच्ची को श्रद्धांजलि दी गयी. कैंडल मार्च में विधायक लक्ष्मण टुडू शामिल हुए. मासूम बच्ची की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की. किसी भी समाज के लिए ऐसी घटना निंदनीय है. केंद्र सरकार दोषियों को कठोर सजा दे. स्टेशन चौक से निकला कैंडल मार्च सुभाष चौक होते हुए मुख्य मार्ग से दोबारा स्टेशन चौक पहुंच समाप्त हुआ. कैंडल हाथ में लेकर लोगों ने मौन जुलूस निकाला.

कैंडल मार्च में बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, प्रमुख हीरामुनी मुर्मू, मुखिया पोल्टू सरदार, पंसस माला दे, राज कुमार पांडेय, भुनेश्वर तिवारी, अजीत पांडेय, विपिन सिंह, सत्यजीत कुंडू, आंनद अग्रवाल, संजय तिवारी, हीरा सिंह, प्रदीप शर्मा, रामनाथ राय, ज्योत्सना सीट, नियती सीट, सुनीता त्यागी, अभिजीत विश्वास, सुमित विषयी, हैप्पी, कुणाल, राकेश शर्मा, अजीत सिंह, कैलाश अग्रवाल, भगवान दास समेत अन्य शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें