गालूडीह : धोडांगा में 15 दिवसीय पोषण शिविर से जागरूक हो रहे ग्रामीण
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित सबर बहुल धोडांगा गांव में कुपोषण मुक्ति को लेकर सीडब्ल्यूएस नामक संस्था के तत्वावधान में 15 दिवसीय पोषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में चिह्नित किए गये कुपोषित सबर बच्चों समेत गांव के सभी सबर बच्चों और उनके माताओं को कुपोषण से निवारण के लिए प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है. संस्था की मधुमिता दास ने कहा कि कुपोषण की सामान्य पहचान उम्र के हिसाब से वजन व लंबाई का नहीं होना है.
ऐसे बच्चों को चिह्नित कर 15 दिनों के पोषण शिविर में शामिल किया गया है. शिविर में बच्चों को दलिया, खीर, साबुदाना, सत्तू, चना-गुड़ आदि पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. शिविर में बच्चों की मां को भी जागरूक किया जाता है.
उन्हें घर की सफाई, खाने से पहले हाथ धोने, प्रति दिन नहाने, नाखून काटने, साफ कपड़े पहनने आदि की सलाह दी जाती है. उन्होंने बताया कि 15 दिनों के पोषण शिविर से सबर महिलाओं में जागरुकता आयी है. फलस्वरूप सबर महिलाओं ने अपने घर के बाहर जहां बर्त्तन, कपड़े धोती हैं, वहां उन्होंने गड्डा कर बालू, ईंट के टुकड़े डालकर देसी सोकपिट का निर्माण किया है. इससे अब जल जमाव नहीं हो रहा है. दुर्गंध फैलना बंद हो गया है. अब महिलाएं घरों और घर के बाहर साफ-सफाई पर भी ध्यान दे रही हैं.