डुमरिया : एक सप्ताह से बीमार चल रहे पांच वर्षीय बच्चे का इलाज परिजन झाड़-फूंक और ग्रामीण चिकित्सक से कराते रहे. आखिरकार सोमवार को बीमार बच्चे ने दम तोड़ दिया. मामला घटना डुमरिया की बांकीशोल पंचायत स्थित पुंड़बाद गांव का है. सोमवार सुबह परिजन मृत बच्चे को लेकर 108 एंबुलेंस से डुमरिया सीएचसी पहुंचे. यहां चिकित्सक डॉ कल्याण महतो ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चा एक सप्ताह से बीमार था.
Advertisement
झाड़-फूंक व ग्रामीण चिकित्सक के चक्कर में पांच वर्षीय बच्चे की मौत
डुमरिया : एक सप्ताह से बीमार चल रहे पांच वर्षीय बच्चे का इलाज परिजन झाड़-फूंक और ग्रामीण चिकित्सक से कराते रहे. आखिरकार सोमवार को बीमार बच्चे ने दम तोड़ दिया. मामला घटना डुमरिया की बांकीशोल पंचायत स्थित पुंड़बाद गांव का है. सोमवार सुबह परिजन मृत बच्चे को लेकर 108 एंबुलेंस से डुमरिया सीएचसी पहुंचे. यहां […]
परिजन गांव में झाड़-फूंक और ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करा रहे थे. गांव की सहिया ने भी बीमार बच्चे की सूचना सीएचसी को नहीं दी थी. मृतक बच्चे के पिता बलराम सरदार और मां अनामिका सरदार ने बताया कि बेटा राहुल सरदार एक सप्ताह से बीमार था.
वे गांव में ही उसा इलाज करा रहे थे. झाड़-फूंक भी करवा रहे थे. सोमवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गांव के ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये. ग्रामीण चिकित्सक ने बच्चे को एक सूई दी. कौन सा इंजेक्शन था, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. सूई देने के बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गयी. वह बेहोश हो गया. तब एंबुलेंस से डुमरिया सीएचसी लेकर
पहुंचे. यहां चिकित्सक ने बच्चे की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement