30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराज पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम पुल से पिछले कई माह से भारी वाहनों के आर-पार होने पर परियोजना पदाधिकारियों ने रोक लगा दी है. यहां तैनात होम गार्ड के जवान इसकी निगरानी करते हैं. रविवार को जादूगोड़ा के एक ठेका कंपनी के मिट्टी-मुरुम लोड चार हाइवा बराज डैम पुल के पास पहुंचा. […]

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम पुल से पिछले कई माह से भारी वाहनों के आर-पार होने पर परियोजना पदाधिकारियों ने रोक लगा दी है. यहां तैनात होम गार्ड के जवान इसकी निगरानी करते हैं. रविवार को जादूगोड़ा के एक ठेका कंपनी के मिट्टी-मुरुम लोड चार हाइवा बराज डैम पुल के पास पहुंचा.
यह देख तैनात होम गार्ड के जवानों ने भारी वाहन के पार होने पर रोक लगाने की सूचना देते हुए पुल से पार होने पर रोक दिया. बावजूद वे हाइवा को पार करने पर जोर देते रहे. होम गार्ड के जवानों ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची और ठेका कंपनी के चारों हाइवा को पुल पार करने से रोक लगा दी.
पुलिस ने कहा कि दूसरे मार्ग से वाहनों को ले जाये. इस पुल से भारी वाहनों के पार होने पर रोक है. तब ठेका कंपनी ने चारों हाइवा लौट गये. जानकारी हो कि परियोजना पदाधिकारियों ने पिछले माह ही इस पुल से भारी वाहनों के आर-पार होने पर रोक लगा दी. परियोजना का कहना है कि पुल की क्षमता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. छोटे वाहन पार हो सकते हैं. भारी वाहनों पर निगरानी रखने के लिए डैम के पास दोनों छोर में होम गार्ड के जवान तैनात रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें