ऑल इंडिया डीएसओ कॉलेज कमेटी ने की प्राचार्य से मांग
Advertisement
हिंदी कम्युनिकेशन परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को मिले दोबारा मौका
ऑल इंडिया डीएसओ कॉलेज कमेटी ने की प्राचार्य से मांग घाटशिला : घाटशिला कॉलेज की ऑल इंडिया डीएसओ कमेटी ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार को आवेदन देकर हिंदी कम्युनिकेशन की परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा लेने की मांग की. हिंदी कम्युनिकेशन की परीक्षा 10 जनवरी को हुई थी. इससे वंचित छात्र-छात्राओं […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज की ऑल इंडिया डीएसओ कमेटी ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार को आवेदन देकर हिंदी कम्युनिकेशन की परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा लेने की मांग की. हिंदी कम्युनिकेशन की परीक्षा 10 जनवरी को हुई थी. इससे वंचित छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में डीएसओ कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष आकुल कुइला, सचिव प्रतिमा कुइला, अरिजीत मित्रा, चंदना टुडू, लक्ष्मी मुंडा, अमित कुमार दलाई, लिपसा मोहंती, काकोली, उत्तम बेरा, राकेश कुमार, नेत्रमनी दास, प्रिया माहली, किशोर पाल, मिथुन पातर, सौमित्र नायक, रौशन आरा शामिल थे.
100 अंक की परीक्षा हुई
दूसरी तरफ घाटशिला कॉलेज में गुरुवार को एमआइएल हिंदी जेनरल का 100 अंक डीएससी परीक्षा हुई. वहीं स्नातक हिंदी कोर-100 अंक की परीक्षा हुई. इसका जानकारी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ दिलचंद राम ने दी.
जैक का मॉक टेस्ट जारी
वहीं घाटशिला कॉलेज में झारखंड अद्यविद्य परिषद का मॉक टेस्ट जारी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रथम पाली में जीव विज्ञान विषय का मॉक टेस्ट हुआ. इसमें लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं द्वितीय पाली में इतिहास विषय का मॉक टेस्ट हुआ. इसमें लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement