10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला की बेटी सुष्मिता रॉय का फोन खोलेगा रहस्मय मौत का राज

7 दिनों के रिमांड पर आरोपियों को लेकर पूछताछ में जुटी कालीघाट पुलिस घाटशिला : घाटशिला की बेटी सुष्मिता रॉय की कोलकाता में रहस्यमय मौत का राज उसका मोबाइल ही खोलेगा. परिजनों का कहना है कि उसका मोबाइल किसी आरोपी के पास था जिसे पुलिस ने बरामद कर सर्विलांस पर डाल दिया है ताकि घटना […]

7 दिनों के रिमांड पर आरोपियों को लेकर पूछताछ में जुटी कालीघाट पुलिस

घाटशिला : घाटशिला की बेटी सुष्मिता रॉय की कोलकाता में रहस्यमय मौत का राज उसका मोबाइल ही खोलेगा. परिजनों का कहना है कि उसका मोबाइल किसी आरोपी के पास था जिसे पुलिस ने बरामद कर सर्विलांस पर डाल दिया है ताकि घटना के दिन तक सुष्मिता ने किन-किन लोगों से बात की, इसकी जानकारी मिल सके. हालांकि कोलकाता पुलिस के मुताबिक अभी मोबाइल बरामद नहीं हुआ है.
सुष्मिता के पिता जोहर रॉय ने संभावना जतायी कि पुलिस अनुसंधान में बाधा पहुंचने की आशंका से मोबाइल जब्त होने की जानकारी नहीं दे रही है. दूसरी तरफ कालीघाट पुलिस मामले के दो नामजद आरोपियों मुसाबनी के विवेक चासा और मऊभंडार के गुरमीत सिंह को सात दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
सुष्मिता के पिता ने मांग की है कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले को पुलिस किसी भी सूरत में न छोड़े. जोहर के मुताबिक विवेक चासा व्यक्ति विकास केंद्र संचालित स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था, इसी दौरान सुष्मिता की उससे दोस्ती हुई थी, वहीं वहीं गुरमीत सिंह से उसकी दोस्ती कोलकाता जाने के दौरान और फेसबुक के जरिये हुई थी.
सुष्मिता पंचतत्व में विलीन
सुष्मिता के भाई सुभाशीष रॉय का कहना है कि 21 दिसंबर की शाम को सुष्मिता का शव परिजनों को मिला तो बाबू घाट में ही उसका दाह संस्कार कर दिया गया. दाह संस्कार के दौरान कालीघाट पुलिस भी मौजूद थी. जोहर रॉय ने बताया कि सुष्मिता की मौत से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है. वे चाहते हैं कि उसे मरने पर विवश करने वाले को पुलिस न छोड़े.
घाटशिला के कई युवक करते थे सुष्मिता से बात
सुष्मिता के भाई ने बताया कि घाटशिला के कई युवक उससे बात करते थे. जो-जो युवक उससे बात करते थे, पुलिस उन्हें थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है. कालीघाट पुलिस को इस मामले में घाटशिला के एक और युवक की तलाश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें