मशाल जला कर हुआ वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ
Advertisement
जिनमें है प्रतिभा, उनके लिए हमेशा मौका
मशाल जला कर हुआ वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ घाटशिला : बलदेवदास संतलाल महिला महाविद्यालय का वार्षिक खेलकूद शुक्रवार को बरडीह मैदान में आयोजित हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला ने मशाल जला कर किया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद […]
घाटशिला : बलदेवदास संतलाल महिला महाविद्यालय का वार्षिक खेलकूद शुक्रवार को बरडीह मैदान में आयोजित हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला ने मशाल जला कर किया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बेहतर करें. कहा कि सही मायने में देखा जाये तो खेल के क्षेत्र में ही महिलाएं पुरुषों की बराबरी भी कर रही हैं. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वे प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हमेशा तैयार हैं. कहा कि जिनमें प्रतिभा है, उनके लिए हमेशा आगे बढ़ने का मौका है.
कॉलेज की प्राचार्य डॉ पुष्कर बाला ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में इंटर प्रथम वर्ष से लेकर पीजी तक की करीब सौ छात्राओं ने भाग लिया. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर खेल प्रभारी पुष्पा गुप्ता, शुभ्रा दे, सुनैना हांसदा, मोनिका साव, रूमा सीट, अरविंद घोष, सुनीता सरकार, पूर्णिमा मजूमदार, डॉ डीपी कुंडू, शेखर मल्लिक, एसके पति, एसके सिंह, आरके राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement