27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई पट्टी निर्माण के लिए बेसिक ग्राउंड लेबल सर्वे शुरू

आइसीसी टेक्नोलॉजी हैदराबाद की कंपनी ने शुरू किया कार्य सर्वे रिपोर्ट कंपनी प्रबंधन को सौंपने के बाद शुरू होगा अगला कार्य धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में हवाई पट्टी निर्माण के लिए बुधवार को बेसिक ग्राउंड लेबल सर्वे शुरू हुआ. आइसीसी टेक्नोलॉजी हैदराबाद के कर्मचारी सर्वे कर रहे हैं. कर्मचारियों ने बताया कि ग्राउंड लेबल बेसिक सर्वे […]

आइसीसी टेक्नोलॉजी हैदराबाद की कंपनी ने शुरू किया कार्य

सर्वे रिपोर्ट कंपनी प्रबंधन को सौंपने के बाद शुरू होगा अगला कार्य
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में हवाई पट्टी निर्माण के लिए बुधवार को बेसिक ग्राउंड लेबल सर्वे शुरू हुआ. आइसीसी टेक्नोलॉजी हैदराबाद के कर्मचारी सर्वे कर रहे हैं. कर्मचारियों ने बताया कि ग्राउंड लेबल बेसिक सर्वे भौतिक रूप से कर रहे हैं. पूरा प्रोसेस तैयार कर कंपनी प्रबंधन को सौंपा जायेगा. विदित हो कि धालभूमगढ़ में 150 एकड़ में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने प्रस्तावित नक्शा समेत सभी विवरण सरकार को भेजा था. इसके पूर्व जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के लिए 1070 एकड़ भूमि चिह्नित कर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद सरकार ने 2155 गुणा 250 मीटर हवाई पट्टी और टर्मिनल के लिए 150 एकड़ का छोटे एयरपोर्ट के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था.
धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण का रूआशोल और दूधचुआ के ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया. वहीं पुरानी हवाई पट्टी की भूमि पर डिफेंस के पदाधिकारियों द्वारा दावा आपत्ति की सूचना है. डिफेंस की दावा आपत्ति और ग्रामीणों के विरोध के लिए परिवहन नगर विमानन विभाग की भूमि की स्थिति स्पष्ट करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया. इस पत्र के आलोक में उपायुक्त ने एसडीओ, घाटशिला, धालभूम डीएफओ ने अंचलाधिकारी की तीन सदस्यीय टीम गठित की. तीन सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से जांच प्रतिवेदन में पुरानी हवाई पट्टी 1964 का हाल में किये गये सर्वे में खतियान वन भूमि के तहत दर्ज है. इसके साथ प्रस्तावित एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन की दिशा बदलाव किया गया. अब लगभग तीन एकड़ रैयत भूमि प्रस्तावित एयरपोर्ट के नक्शे में आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें