गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने बुधवार को बड़ाकुर्शी पंचायत के आमचुड़िया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा तक के नामांकित 39 बच्चों में से आज 32 उपस्थित थे. बीइइओ ने कक्षा में जाकर बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका साठ फीसदी बच्चों ने सही उत्तर दिया.
बीइइओ ने करीब आधे घंटे तक कक्षा ली और स्कूल के एकमात्र शिक्षक सुमित कुमार महतो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कहा. बीइइओ ने स्कूल भवन, कक्षा, किचन शेड, मध्याह्न भोजन, स्कूल किट, बच्चों के बैंक एकाउंट, आधार कार्ड आदि की भी जानकारी ली. बीइइओ ने शिक्षक को शत प्रतिशत उपस्थिति करने पर ध्यान देने को कहा.