Advertisement
एआइडीएसओ ने अध्यक्ष, पांच पदों पर जेसीएम/एसीएस जीते
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में एआइडीएसओ ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, तो अन्य पांच पदों पर जेसीएम व एसीएस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई. अध्यक्ष पद पर एआइडीएसओ के मंगल हेंब्रम, उपाध्यक्ष जेसीएम/एसीएस की अंजली मार्डी, सचिव जेसीएम/एसीएस के फुदान मुर्मू, संयुक्त सचिव जेसीएम/एसीएस के संदीप हांसदा, उप सचिव जेसीएम/एसीएस के […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में एआइडीएसओ ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, तो अन्य पांच पदों पर जेसीएम व एसीएस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई. अध्यक्ष पद पर एआइडीएसओ के मंगल हेंब्रम, उपाध्यक्ष जेसीएम/एसीएस की अंजली मार्डी, सचिव जेसीएम/एसीएस के फुदान मुर्मू, संयुक्त सचिव जेसीएम/एसीएस के संदीप हांसदा, उप सचिव जेसीएम/एसीएस के शांखी हेंब्रम और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर जेसीएम/एसीएस के बासेत हांसदा विजयी रहे. विजयी चार उम्मीदवारों को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा.
साढ़े चार घंटे चली मतगणना, जीत पर निकला बाइक जुलूस
इसके पूर्व मतगणना लगभग शाम 4 बजे से शुरू हुई, जो रात 8.30 बजे तक चली. मतगणना के बाद एआइडीएसओ समर्थकों ने विजयी उम्मीदवार मंगल हेंब्रम और जेसीएम/एसीएस ने तीन विजयी उम्मीदवारों को कंधे पर उठा कर जश्न मनाया. दोनों छात्र संगठनों ने बाइक जुलूस निकाला.
अभाविप और एनएसयूआइ का नहीं खुला खाता
छात्र संघ चुनाव में इस वर्ष भी घाटशिला कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआइ का खाता नहीं खुला. दोनों छात्र संगठनों ने चुनाव से पूर्व जोर लगाया था. इन राष्ट्रीय छात्र संगठनों के एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाये.
शपथ ग्रहण समारोह आज
प्राचार्य ने मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देने के बाद घोषणा की 19 दिसंबर को 12 बजे विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलायी जायेगी.
घाटशिला कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू कराना पहला लक्ष्य है. कॉलेज की मान मर्यादा को रखते हुए काम करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में एआइडीएसओ हमेशा लड़ाई लड़ता रहा है और लड़ता रहेगा.
– मंगल हेंब्रम, अध्यक्ष, घाटशिला कॉलेज घाटशिला
घाटशिला कॉलेज में एमफिल की पढ़ाई शुरू कराना उनकी प्राथमिकता होगी. सभी विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ गेस्ट फैकल्टियों का उक्त विषयों में नियुक्ति पर जोर देंगे.
– फुदान मुर्मू, सचिव घाटशिला कॉलेज घाटशिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement