विधायक पहुंचे बहरागोड़ा ब्लॉक, बैठक
Advertisement
किसी भी योजना में न हो उगाही, पदाधिकारी रखें नजर
विधायक पहुंचे बहरागोड़ा ब्लॉक, बैठक बहरागोड़ा : बहरागोड़ा ब्लॉक ऑफिस का गुरुवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने औचक निरीक्षण किया. विधायक ने प्रमुख के कक्ष में सीओ,अभय कुमार झा, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह और अन्य पदाधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान विधायक ने पीएम आवास, विधवा-वृद्धा पेंशन भुगतान, ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा भुगतान […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा ब्लॉक ऑफिस का गुरुवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने औचक निरीक्षण किया. विधायक ने प्रमुख के कक्ष में सीओ,अभय कुमार झा, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह और अन्य पदाधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान विधायक ने पीएम आवास, विधवा-वृद्धा पेंशन भुगतान, ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा भुगतान आदि की जानकारी ली.
विधायक ने कहा कि जो पदाधिकारी एक से अधिक प्रखंड के प्रभार में हैं, वे सप्ताह में एक दिन ऑफिस में रहने की तिथि सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी जनता तथा जन प्रतिनिधियों को दें. ताकि समस्याओं का निदान हो सके. विधायक ने जिला श्रम पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से दूरभाष पर कहा कि प्रखंड श्रम पदाधिकारी तथा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को शुक्रवार को ब्लॉक ऑफिस में रहना सुनिश्चित करें.
विधायक ने कहा कि शिकायत मिली है कि कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा कन्यादान योजना समेत अन्य योजनाओं में राशि उगाही की जा रही है. इस पर पदाधिकारी ध्यान दें. विधायक ने कहा कि पीएम आवास को व्यवस्थित कर ही लाभुकों को गृह प्रवेश करायें. बीडीओ से विधायक ने कहा कि बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर पेंशनधारियों को प्रत्येक माह के एक से 10 तारीख तक पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करायें. बैठक में प्रमुख शास्त्री हेंब्रम समेत अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement