Advertisement
स्कूलों में रजिस्टर देंगे मुखिया, लिखेंगे क्या पढ़ाया
सरकारी शिक्षा में सुधार के लिए पंचायत करेगी पहल गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की मुखिया समन्वय समिति मंगलवार को बीआरसी में बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान के साथ बैठक कर कहा सरकारी शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए पंचायत पहल करेगी. समिति के अध्यक्ष कन्हाई मुर्मू ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के मुखिया अपने पंचायत क्षेत्र के […]
सरकारी शिक्षा में सुधार के लिए पंचायत करेगी पहल
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की मुखिया समन्वय समिति मंगलवार को बीआरसी में बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान के साथ बैठक कर कहा सरकारी शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए पंचायत पहल करेगी. समिति के अध्यक्ष कन्हाई मुर्मू ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के मुखिया अपने पंचायत क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में रजिस्टर देेंगे. शिक्षकों से अपील की जायेगी कि उक्त रजिस्टर में प्रत्येक दिन क्या पढ़ाते हैं उसे दर्ज करें.
पंचायत के मुखिया जब स्कूल निरीक्षण में जायेंगे, तो जो पढ़ाई हुई है, उससे संबंधित प्रश्न बच्चों से पूछे जायेंगे. अगर बच्चे बता पाये तो समझा जायेगा कि स्कूल में बेहतर शिक्षा दी जा रही है. अन्यथा शिक्षक की उपस्थिति काटी जायेगी. मुखिया समन्वय समिति के इस प्रस्ताव को बीइइओ ने स्वीकार किया. बीइइओ ने कहा बीआरसी की ओर से मुखिया को रजिस्टर दिया जायेगा.
बैठक में महुलिया के मुखिया सुभाष सिंह, बाघुडि़या के हुडिंग सोरेन, झाटीझरना के सुकुमार सिंह, बड़ाकुर्शी की राधिका सिंह सरदार, जोड़सा के मंगल सिंह, पावड़ा के बैजू मुर्मू, काशिदा का पोल्टू सरदार, कालचिती की सोमवारी सोरेन, बड़ाजुड़ी के किरिटी सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement